Search

July 27, 2025 5:27 pm

सखी दिवस पर उपायुक्त ने दीदियों को किया संबोधित, तिथि भोज, रक्तदान और स्वच्छता को लेकर दिए अहम निर्देश

हर घर से निकलेगी बदलाव की अलख, डीसी मनीष कुमार

पाकुड़। रविवार को जिले के सभी सखी मंडलों एवं ग्राम संगठनों में सखी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर की दीदियों को संबोधित करते हुए कई प्रेरक बातें कहीं और समाजहित से जुड़े अहम संदेश दिए। उपायुक्त ने जून में आयोजित तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम की सफलता पर JSLPS और दीदियों की सराहना करते हुए जानकारी दी कि अगला तिथि भोज कार्यक्रम 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी दीदियों की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए। स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर जोर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर घर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान का प्रयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि हर परिवार से प्रति माह 20 रुपये एकत्र कर उसे स्वच्छता कार्यों में लगाया जाए, ताकि गांव-समाज स्वच्छ और सुंदर बन सके।

रक्तदान को लेकर भी उपायुक्त ने की अपील।

24 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जिसमें दीदियों से भी रक्तदान करने की अपील की गई। उपायुक्त ने बताया कि रक्तदाताओं को कॉफी मग भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

बर्तन कैफे खोलें, बच्चों को स्कूल भेजें।

महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उपायुक्त ने दीदियों से बर्तन कैफे खोलने की बात कही, जिससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सभी माताओं से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने (ई-केवाईसी) की अपील की। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा, सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और JSLPS के कर्मी व सैकड़ों की संख्या में दीदियां ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर