Search

July 29, 2025 12:45 pm

आर-पार की लड़ाई के मूड में सहायक अध्यापक, 5 सितंबर को सीएम आवास घेराव की चेतावनी।

राजकुमार भगत

पाकुड़। झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघ, जिला पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक लड्डू बाबू आमबागान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की और संचालन में जिलाध्यक्ष के निर्देशन में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष पद के लिए मो. केताबुल शेख को चुना गया। अपने मनोनयन के उपरांत उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित मांगों को लेकर अब सहायक अध्यापक आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार समय रहते समाधान नहीं करती है, तो आंदोलन को राज्यव्यापी जनआंदोलन में बदला जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा, हम नहीं चाहते कि स्कूल बंद हों या शिक्षक सड़कों पर उतरें, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने हमें आंदोलन को मजबूर कर दिया है। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन ठाकुर ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, जिस वर्ग ने सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज उसी के वेतनमान पर सरकार पीछे हट रही है। पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष बाबलु कुमार गोस्वामी ने बताया कि 4 से 7 अगस्त तक राज्यभर के सहायक अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे और 5 सितंबर शिक्षक दिवस को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। बैठक में मौजूद सभी प्रखंड अध्यक्षों व सैकड़ों सहायक अध्यापकों ने आंदोलन के समर्थन में एकमत सहमति जताई। इस अवसर पर नासिम अहमद, सेता बुद्धिमान, इब्राहिम आलम, एजाजुल हक, मो. केताबुल शेख, ब्रजमोहन ठाकुर, सोनातन हांसदा, बाबलु कुमार गोस्वामी, तापस झा सहित बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand