Search

July 27, 2025 7:59 pm

ट्रांसफार्मर जले, वोल्टेज फेल,बिजली संकट पर भड़के कांग्रेसी, अफसरों को सुधर जाने की दी नसीहत।

पाकुड़ में बिजली की बिगड़ती स्थिति को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने बिजली आपूर्ति कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली की समस्या को लेकर जमकर नाराजगी जताई गई।
बैठक में कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष कुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, ज़िला कोषाध्यक्ष असद हुसैन मौजूद रहे। नेताओं ने विभागीय अधिकारियों के सामने ट्रांसफार्मर की बार-बार खराबी, लो वोल्टेज और समय पर मरम्मत नहीं होने जैसी गंभीर समस्याएं रखीं।
बिजली विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता, कन्या अभियंता और सहायक अभियंता ने बैठक में भाग लिया। उन्होंने नेताओं को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। नेताओं ने साफ कहा कि जनता बिजली संकट से परेशान है और अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बैठक में पंचायत अध्यक्ष फरमान अली और सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम भी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर