प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय कमलघाटी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारभाजा में मंगलवार को तिथि-भोजन सह जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।विद्यालय में नामांकित बच्चों ने इस महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन बच्चों का जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाया गया जिनका जन्मदिन जुलाई माह में पड़ता है। इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयाँ और केक बाँटे गये।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यालय परिवार को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और विद्यालय से जुड़ाव को मजबूत करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी ग्रहण कराई।विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में पूरा वातावरण उत्सवमय रहा। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक तिथि-भोजन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ उपस्थित अभिभावकों और समाजसेवी सह जनप्रतिनिधि शिवचरण मालतो,मुखिया शिव टुडू,प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी.दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मीना ठाकुर एवं अधिकारियों ने भी भोजन ग्रहण किया।