इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र के भेटटोला पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सालदाहा में चोरी की घटना सामने आई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल टुडू ने अज्ञात चोरों के खिलाफ महेशपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के एक कमरे का ताला तोड़कर वहां से दो पंखे चुरा लिए। अगली सुबह 17 जुलाई को करीब 8 बजे जब विद्यालय खोला गया, तब शिक्षकों और छात्रों को घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने ग्राम प्रधान, रसोईया, संयोजिका एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूछताछ की, लेकिन चोरों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। इस संबंध में महेशपुर थाना में कांड संख्या 131/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरी की इस घटना की जांच में जुट गई है।