Search

December 29, 2025 2:33 pm

स्कूलों में तिथि भोज और जन्मोत्सव से खिले बच्चों के चेहरे, डीसी ने बच्चों संग बांटी खुशियां।

उपायुक्त मनीष कुमार ने बच्चों संग बैठकर खाया तिथि-भोज, बच्चों ने कहा– सर जी, फिर आइए।

सोमवार का दिन पाकुड़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहा। वजह थी – तिथि भोज, जन्मोत्सव और बैगलेस डे का शानदार आयोजन। खास बात ये रही कि खुद उपायुक्त मनीष कुमार बच्चों के बीच पहुंचे, साथ बैठकर खाना खाया, केक काटा और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत हिरणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर, देवापाड़ा और अमड़ापाड़ा के पाडेरकोला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितको में विशेष तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने न सिर्फ बच्चों से संवाद किया, बल्कि उनके साथ पूरा वक्त बिताया।

खुशियों की थाली में क्या था खास?

Also Read: E-paper 20-12-2025

पुरी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, दाल, मिठाई, अंडा, केला और सलाद… थाली देखकर बच्चों की आंखें चमक उठीं। उपायुक्त और अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ यही भोजन किया।

उपायुक्त बोले – बच्चों के बीच रहना मेरे लिए सौभाग्य।

मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे खुद को कम न समझें। तिथि भोज और जन्मोत्सव कार्यक्रम ऐसे आयोजन हैं, जो बच्चों को न सिर्फ खास महसूस कराते हैं बल्कि स्कूल से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि “बोलेगा पाकुड़”, “बाल चौपाल”, “फिर से स्कूल चले हम” जैसे कार्यक्रम बच्चों की उपस्थिति और सहभागिता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर हैं।

बैगलेस डे ने जोड़ी मुस्कान।

सिर्फ खाना ही नहीं, बैगलेस डे के तहत बच्चों ने दिनभर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। खेल, कहानियां, गीत और कला की दुनिया में डूबे बच्चों ने कहा कि ऐसा हर हफ्ते होना चाहिए।

अधिकारियों की टीम भी रही मौजूद।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला बीपीओ डॉ. अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमड़ापाड़ा, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ हिरणपुर दिलीप टुडू समेत अन्य अधिकारी भी बच्चों के साथ मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को बेहतर सुविधा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प दोहराया।

img 20250721 wa00437733707859867837275

Also Read: E-paper 24-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर