Search

July 27, 2025 12:27 pm

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।

कोरोना काल में पिता खो चुके थे, अब आसमानी आफत ने छीन लिया इकलौता सहारा

पाकुड़/ नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित नारायणखोर के समीप सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से कुमारपुर निवासी 30 वर्षीय हबीबुर्रहमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हबीबुर्रहमान शौच के लिए रास्ते से नीचे उतरे थे, तभी तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीण और परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और नगर थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, हबीबुर्रहमान अपने घर का इकलौता चिराग था। पिता सलीम शेख का देहांत पहले ही कोरोना काल में हो चुका है। मृतक निजी क्लिनिक में काम कर घर की जिम्मेदारियां निभा रहा था। अब उसकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार की कमर तोड़ दी है। मां, बहनों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हबीब की मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया है। प्रशासन से मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए ताकि उनके जीवन में थोड़ी राहत आ सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर