Search

September 13, 2025 9:21 pm

खक्सा पंचायत पहुंची स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, स्वच्छता के मापदंडों का किया गहन निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2025 के तहत सर्वेक्षण शुरू, अव्वल पंचायत को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

पाकुड़िया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण–2025 की शुरुआत होते ही सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा पंचायत में स्वच्छता की स्थिति का गहन निरीक्षण किया गया। पंचायत भवन से लेकर गांव-गांव तक की सफाई व्यवस्था, शौचालय निर्माण और कचरा प्रबंधन व्यवस्था को बारीकी से जांचा गया। निरीक्षण के दौरान सर्वेक्षण टीम ने पंचायत भवन में बैठक कर सूखा व गीला कचरा प्रबंधन, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय, भस्मक यंत्र, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, और व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों की स्थिति का आंकलन किया। इसके साथ ही एमआईएस डेटा के आधार पर लोगों द्वारा बनाए गए शौचालयों का भी भौतिक सत्यापन किया गया। इस निरीक्षण में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण से मो. मुर्तजा आलम और अरसद अंसारी, तथा जिला समन्वयक सुमन मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं, मौके पर पंचायत मुखिया बेरेन्तुश हेंम्ब्रम, पेयजल कनिष्ठ अभियंता चंदन कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, दर्जनों जलसहिया और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।

img 20250721 wa00635841181744210903894
img 20250721 wa00643522809085448713149

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर