Search

December 29, 2025 11:35 am

निर्वाचन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षात्मक बैठक।

नजरी नक्शे के सत्यापन से लेकर लंबित प्रपत्रों के निष्पादन तक दिए गए स्पष्ट निर्देश।

पाकुड़ | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को निर्वाचन व्यवस्था को लेकर एक अहम समीक्षात्मक बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ सहित तमाम जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नजरी नक्शे के निर्माण में तेजी लाई जाए और समर्पित नक्शे का क्षेत्र भ्रमण कर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ व सुपरवाइजर मिलकर स्थल निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की अशुद्धि को समय रहते दूर करें, ताकि मतदाता सूची की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि लंबित सभी फॉर्म एवं आवेदन पत्रों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे आमजन को समय पर सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी साझा करने और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर