आपात स्थिति में कैसे बचाएं जान, कैसे करें अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल- जिला प्रशासन ने दी जीवंत ट्रेनिंग
पाकुड़ | जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा सोनाजोड़ी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में मंगलवार को मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व संस्थान के कर्मियों को आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना था। मॉक ड्रिल के दौरान रियल टाइम हालात तैयार कर आग बुझाने के यंत्रों का इस्तेमाल, सुरक्षित निकासी, प्राथमिक चिकित्सा व त्वरित प्रतिक्रिया के अभ्यास कराए गए।
छात्रों को बताया गया कि कैसे छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है, और समय रहते सतर्क रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक, सार्वजनिक एवं व्यावसायिक संस्थानों को अग्नि सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन करने का संदेश दिया। जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि “सुरक्षा सिर्फ ज़िम्मेदारी नहीं, एक सतत प्रक्रिया है।