Search

September 13, 2025 7:37 pm

स्वच्छता मॉडल बना मालपहाड़ी पंचायत, केंद्रीय टीम ने की खुलकर तारीफ।

पाकुड़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2025 के तहत केंद्रीय निरीक्षण दल ने पाकुड़ प्रखंड की मालपहाड़ी पंचायत का सर्वेक्षण कर वहां के स्वच्छता कार्यों की खुलकर सराहना की। टीम ने पंचायत भवन से लेकर आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, धार्मिक स्थलों और घरों तक साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और कई अवयवों को उत्कृष्ट श्रेणी का बताया। मुखिया सविता हेंब्रम ने भारत सरकार की स्वतंत्र एजेंसी एकेडमिक ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की टीम सदस्य सविता कुमारी व श्वेता कुमारी का स्वागत माला पहनाकर किया। टीम ने सूखा और गीला कचरा अलग करने की व्यवस्था, जैविक खाद उत्पादन, महावारी प्रबंधन हेतु भस्मक निर्माण, शौचालय उपयोग, हाथ धोने की सुविधा जैसी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जरूरी आंकड़े जुटाए।
टीम ने पंचायत में व्यवहारिक बदलाव और जनभागीदारी से हो रहे सुधारों की तारीफ करते हुए इसे आदर्श पंचायत करार दिया। इस दौरान जिला समन्वयक इमरान आलम, पंचायत सचिव सुकुमार सिंह, सेविका प्रिया बेसरा, एएनएम हर्ष लता मुर्मू, जलसहिया सबीना मुर्मू, स्वास्थ्य सहिया लिली, समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।

img 20250722 wa00211935714178175846493

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर