Search

July 29, 2025 12:54 pm

परकोलेशन टैंक योजना से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ, मछली पालन और खेती दोनों में हो रही प्रगति

पाकुड़/महेशपुर। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम नयापाड़ा, पंचायत शिवरामपुत्र में भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सूचित एक्का द्वारा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत निर्मित परकोलेशन टैंक योजनाओं का निरीक्षण मंगलवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने देखा कि परकोलेशन टैंक में लगभग 8 से 10 फीट तक वर्षा जल एकत्रित हो चुका है। यह जल भंडारण क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बनकर उभरा है। मौके पर उपस्थित लाभान्वित किसान ने जानकारी दी कि इस तालाब में मछली पालन की शुरुआत की जा चुकी है और मछलियों का बीज (जी) डाला गया है। इसके अतिरिक्त तालाब के बगल में किसान द्वारा कुंद की फसल भी लगाई गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह योजना केवल जल संरक्षण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आजीविका संवर्धन का भी जरिया बन रही है। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना से ग्रामीण किसानों को दोहरा लाभ मिल रहा है – एक ओर जल संचयन से खेती की सुविधा बढ़ी है, तो दूसरी ओर मछली पालन के माध्यम से आर्थिक आय के स्रोत विकसित हो रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand