432 में से 225 मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन।
नागरिकों को त्वरित सेवा दिलाने की दिशा में प्रशासन की प्रभावशाली कार्यशैली
जिले भर के नागरिकों को राजस्व से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान देने के उद्देश्य से उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को पाकुड़ जिले के सभी अंचल और हल्का स्तर पर एक साथ राजस्व शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों में दाखिल खारिज, नामांतरण, जमाबंदी की प्रतिलिपि, भूमि से जुड़ी शिकायतों का निपटारा, एलपीसी निर्गमन, रसीद निर्गमन (ऑनलाइन/ऑफलाइन), सुधार व अद्यतन जैसे राजस्व मामलों की सुनवाई की गई। शिविर के दौरान जिले भर से कुल 432 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 225 मामलों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। शेष 207 मामलों को प्रक्रियाधीन श्रेणी में रखा गया है, जिनका समाधान निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित किया जाएगा। यह शिविर जनसेवा को सरल, सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का एक जीवंत उदाहरण है। इससे न केवल आम जनता को राहत मिली, बल्कि प्रशासनिक दक्षता और नागरिकों के प्रति जवाबदेही का भी परिचय मिला।
