Search

July 27, 2025 11:24 pm

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फूलोपानी गांव में बच्चों की स्वास्थ्य जांच

अब्दुल अंसारी

पाकुड़: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड के फूलोपानी गांव स्थित ऊपर टोला आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ. मंजर आलम द्वारा केंद्र में उपस्थित बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और उन्हें प्रारंभिक स्तर पर व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस जांच के तहत जन्मजात दोष, बीमारियां, पोषण की कमी तथा विकास में देरी जैसी चार प्रमुख श्रेणियों (4-D) पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की पहचान कर समय पर निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाता है। जांच के दौरान जिन बच्चों को जरूरत थी, उन्हें दवा भी दी गई। इस अवसर पर एएनएम बबीता कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर