Search

December 29, 2025 7:34 am

जिले के दुर्गम इलाकों में भी पहुँचेगा मोबाइल नेटवर्क, दूरसंचार समिति की बैठक में हुआ अहम निर्णय।

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूर संचार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने को लेकर चर्चा हुई। जिले में बीएसएनल व एयरटेल टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टावर लगाने की समीक्षा हुई। जिले के सभी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के लिए सभी संभावित प्रयासों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बीएसएनएल के पदाधिकारियों को पीवीटीजी क्षेत्र के नौ जगहों पर टावर अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। नेटवर्क कनेक्टिविटी संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु टीम का गठन किया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने पर्यटन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, मुख्यालय डीएसपी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, डीआईओ, यूआईडी, परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Also Read: E-paper 18-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर