Search

July 27, 2025 6:28 pm

अंचल कार्यालय में हुआ राजस्व शिविर का आयोजन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व शिविर को लेकर बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव,अंचल अधिकारी संजय सिन्हा ,बीपीओ रिजवान फारूकी समेत अन्य ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार रथ को रवाना किया । इस आयोजन में कुल 33 पंचायतों से सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण पहुंचे । जहां अंचल अधिकारी संजय सिन्हा,सीआई समेत राजस्व कर्मचारी ने दाखिल खारिज का,ऑनलाइन जमीन का रसीद का दो और एक पेंशन का मामला को ऑन द रिपोर्ट निपटाया गया। वहीं जमीन का प्लांट शुद्धिकरण का मामला , लगान रसीद का मामला, राजस्व जांच प्रतिवेदन का मामला, आपदा का मामला, दाखिल खारिज का मामला का एवं अन्य मामलों में आवेदन प्राप्त हुआ है।जिसका जांच पड़ताल कर करवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर