Search

July 27, 2025 11:35 pm

बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने मंगलवार को बरकियारी पंचायत का दौरा कर विभिन्न चल रही विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कूप निर्माण कार्य, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को समयबद्ध व मानक के अनुरूप पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि लाभार्थियों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रिजवान फारूकी, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, कनिय अभियंता संजय, रोजगार सेवक, पंचायत के मुखिया सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand