स्वच्छता की स्थिति की हुई विस्तृत समीक्षा
पाकुड़िया: स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 की शुरुआत के साथ बुधवार को प्रखंड अंतर्गत फुलझिंझरी पंचायत में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। टीम ने पंचायत भवन की साफ-सफाई, सूखा एवं गीला कचरा प्रबंधन, अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय निर्माण, भस्मक, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घरेलू शौचालयों की स्थिति का एमआईएस के आधार पर गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण टीम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के प्रतिनिधि मो. मुर्तजा आलम एवं अरसद अंसारी शामिल थे। इस मौके पर जिला समन्वयक रितेश कुमार, पंचायत की मुखिया अरविंद टुडू, पेयजल कनीय अभियंता चंदन कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जलसहिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।