Search

July 27, 2025 8:45 pm

कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की कवायद तेज, जिला स्तरीय बैठक में रणनीति तय।

राजकुमार भगत

पाकुड़ | कांग्रेस ने आगामी राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए पाकुड़ जिले में संगठन विस्तार की तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें संगठन को बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमार सरकार ने की, जबकि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रियाजुद्दीन खान और प्रशिक्षक प्रभारी कन्हैया कुमार झा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में यह साफ किया गया कि अब संगठन को सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि पूरी सक्रियता के साथ गांव-गांव तक खड़ा करना है। कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, सदस्यता अभियान को गति देने और बूथ स्तर पर मजबूत कार्यकर्ता टीम तैयार करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई। बैठक के दौरान जिला पर्यवेक्षक रियाजुद्दीन खान ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को फिर से जनता की आवाज बनाने का यही सही समय है। उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी की पकड़ पंचायत और बूथ स्तर तक नहीं बनेगी, तब तक बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने सभी प्रखंड और मंडल अध्यक्षों को 15 अगस्त तक कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक प्रभारी कन्हैया कुमार झा ने कार्यकर्ताओं को संगठन निर्माण के तकनीकी पक्षों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बूथ प्रबंधन, जनसंपर्क, सोशल मीडिया की समझ और कार्यकर्ता संवाद आज के समय की अनिवार्यता है। उनका कहना था कि मजबूत संगठन ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है और कांग्रेस को उसकी ऐतिहासिक भूमिका में फिर से लाने के लिए यह जमीनी प्रयास जरूरी है।
जिला अध्यक्ष कुमार सरकार ने बैठक के समापन पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती अब हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाना होगा, तभी संगठन की जड़ें मजबूत होंगी। बैठक में पर्यवेक्षक अशोक दास, ए. गांगुली, मुजीबुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक़, कलीमुद्दीन मियां (महेशपुर), मनोवर आलम (हिरणपुर), मुर्शीद आलम (लिट्टीपाड़ा), इस्लाम मियां (पाकुड़िया), जिला महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष असद हुसैन, युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख, मंडल अध्यक्ष फिरोज आलम, जोहारूल इस्लाम समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर