पाकुड़: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर साफ देखी जा सकती है। लाखों रुपये खर्च कर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का असर स्टेशन परिसर में नजर नहीं आता। खासकर जीआरपी थाना के समीप जमा कूड़ा-कचरा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। जानकारी के अनुसार, सफाईकर्मियों को ठेकेदार की ओर से प्रतिदिन केवल एक बार सफाई करने का निर्देश दिया गया है। सुबह आठ बजे से ड्यूटी शुरू कर कर्मियों को दिनभर कोई अतिरिक्त कार्य नहीं सौंपा जाता। इससे स्टेशन परिसर दिनभर गंदगी से भरा रहता है। यात्रियों और आम लोगों को इससे भारी असुविधा होती है। चौंकाने वाली बात यह है कि पाकुड़ स्टेशन राजस्व के मामले में क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों में गिना जाता है, इसके बावजूद यहां सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों के बीच रोष है।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
