पाकुड़िया: सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाकुड़िया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित 50 बेड वाले अस्पताल भवन का जायजा लिया और अस्पताल परिसर में अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश संवेदक को दिया। सीएस ने ऑपरेशन थिएटर (ओटी), ओपीडी, और दवा वितरण केंद्र की व्यवस्था की जांच की तथा ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी की भी समीक्षा करते हुए उनसे जरूरी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को संतोषजनक बताया। बाद में कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी चिकित्सकों, क्लर्कों, कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना जरूरी है। इस दौरान सिविल सर्जन ने राज्य सरकार द्वारा लागू गुड सेमेरिटन पॉलिसी की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को “गोल्डन आवर” के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को सम्मान एवं प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान करेगा। सरकार ने इस नीति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, डॉ. प्रीतम कुमारी, बीपीएम प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, जोगेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
