पाकुड़: समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को परिवहन विभाग के डीआरएम अंकित कुमार द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारी, सड़क सुरक्षा नोडल पदाधिकारी तथा CCTNS ऑपरेटरों को eDAR (Electronic Detailed Accident Report) एवं iRAD (Integrated Road Accident Database) ऐप के समुचित उपयोग को लेकर दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्राथमिकी (FIR) की ऑनलाइन प्रविष्टि, त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।अधिकारियों को बताया गया कि iRAD और eDAR ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की सटीक जानकारी और उनका डिजिटल रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा, जिससे न केवल पीड़ितों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा मिलेगी, बल्कि भविष्य में नीतिगत निर्णय लेने में भी सहायता होगी।कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सभी इंस्पेक्टर,थाना प्रभारी व पुलिस अवर निरीक्षकों अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस तकनीकी प्रणाली का पूर्णतः उपयोग सुनिश्चित करें ताकि सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना राहत कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं तत्परता लाई जा सके।
