डॉक्टर बेसरा ने की अधिक सहभागिता की अपील।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा की देख रेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लिट्टीपाड़ा थाना से तीन पुलिसकर्मियों सहित 10 लोगों ने अपना रक्तदान किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि 40 यूनिट रक्त दान का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अभी तक 10 यूनिट ही रक्तदान हो पाया है। साथ ही डॉक्टर बेसरा ने लोगों से अपील किया कि आप लोग इस शिविर में आए और अपना रक्तदान करें ।ताकि किसी की जिंदगी बच सके।