राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार पूर्वान्ह को आये तेज बारिश के दौरान हुई बज्रपात से कदमटोला निवासी 58 वर्षीय अनिल भंडारी की मौत हो गई। तेज बारिश व मेघ गर्जन के दौरान घर के निकट स्थित ग्राम देवता मैदान में बंधे अपने बैल को करीब साढ़े 10 बजे लाने गया था। जहां जमीन में गढ़े खूंटी को उखाड़ ही रहा था कि अचानक जोर आवाज से बज्रपात हुई , जो इनके छाती में लगा। जिससे तत्काल इसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना रहा। मृतक के पत्नी सहित तीन पुत्री व एक पुत्र है।