Search

July 27, 2025 6:44 pm

मृतक के परिजनों से मिले विधायक स्टीफन मरांडी, जताया शोक।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर: झामुमो प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम के पिता दाऊद हेंब्रम के निधन पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी व पार्टी की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी गुरुवार को उनके पैतृक गांव बिस्टुपुर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। विधायक ने स्व. दाऊद हेंब्रम को सादगीपूर्ण, अनुशासित और समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत क्षति है और परिवार को साहस के साथ इस दुख को सहना होगा। उपासना मरांडी ने भी दिवंगत आत्मा को प्रेरणास्रोत बताते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान झामुमो नेता श्याम यादव, माईकिल मुर्मू, अनारुद्दीन मियां, सामसुन मुर्मू, अब्दुल वदूद समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read: E-paper 31-05-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर