Search

December 24, 2025 2:24 am

जल एवं स्वच्छता समिति का बैठक आयोजित।

इकबाल हुसैन

Also Read: E-paper 20-12-2025

महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे जल सहिया रुक्मिणी देवी अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में सर्व समिति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए प्रस्ताव संख्या 1- सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण दो अंतर्गत कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक घरों में सूखा कचरा अलग और गीला कचरा अलग के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करना है प्रस्ताव संख्या 2- सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की प्लास्टिक कचरा के लिए प्रत्येक घरों के पास प्लास्टिक इत्यादि इधर-उधर ना फेंक कर इस प्लास्टिक के बोरी में जमा करेंगे तथा उसे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में भेजी जाएगी प्रस्ताव संख्या 3- सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि कोई भी कचरा इधर-उधर नहीं फेंकेंगे यदि फेंकते पाएंगे तो सौ रपए जुर्माना लगाया जाएगा अंत में अध्यक्ष महोदय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की समाप्ति की गई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया सुजाता हेंब्रम भी मौजूद थी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर