पाकुड़: नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में चल रहे 90 दिवसीय नेशन फॉर मिडिएशन अभियान के अंतर्गत दो पारिवारिक विवादों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में संचालित इस अभियान के तहत, प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय में चल रहे दो मूल भरण-पोषण वादों में पक्षकारों के बीच मध्यस्थता केंद्र में आपसी सुलह के माध्यम से समझौता हुआ। पहला वाद वाद संख्या 129/25 मिली खातून बनाम मुकुल शेख तथा दूसरा वाद संख्या 109/25 नायेमा खातून बनाम मुस्ताकिम शेख से संबंधित था। दोनों मामलों में दंपतियों ने आपसी मतभेदों को दरकिनार कर सहमति से विवाद का निपटारा किया, जिससे न्यायिक प्रक्रिया का समय भी बचा और दोनों पक्षों को राहत मिली।
