खरीफ 2025 को लेकर हुई जिला स्तरीय कार्यशाला, उपायुक्त ने दिए 100% आच्छादन के निर्देश
पाकुड़ | जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2025) के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को टाउन हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार समेत विभागीय पदाधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
हर किसान तक पहुंचे योजना – डीसी
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाना प्राथमिक लक्ष्य है। सभी योग्य किसानों को शत-प्रतिशत बीमा योजना के दायरे में लाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की हर समस्या का समय पर समाधान हो और योजनाओं की सही जानकारी उन तक पहुँचे।
1 रुपये में बीमा, किसानों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी
जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलखो ने जानकारी दी कि—खरीफ 2025 के लिए बीमा कराने वाले किसानों को सिर्फ ₹1 टोकन राशि देनी होगी। इससे छोटे व मंझोले किसान सीधे लाभान्वित होंगे।
बीमा कंपनी ने दी जानकारी, योजनाएं भी साझा
कार्यशाला में बजाज आलियांज के प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह ने योजना के तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताया। साथ ही कृषि, उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने योजनाओं को किसानों के सामने रखा और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी।
किसान से सीधा संवाद, नीतियों की जमीनी तैयारी
इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, कृषक मित्र, बैंकर्स और LAMPS के सचिव भी मौजूद रहे। कार्यशाला में किसानों ने अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं और विशेषज्ञों से सीधे जवाब पाए।
