Search

July 27, 2025 8:01 pm

बोल बम के जयकारों के बीच कवारियो का जत्था रवाना, शिवभक्ति में लीन हुए भत्त।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर / सावन के पवन बेला में पूरा माहौल शिव मय हो उठा है , महेशपुर परखण्ड छेत्र से प्रत्येक दिन श्रद्धालु ओ का जत्था बाबा बेदनाथ के लिए रवाना हो रहा है इसी कड़ी में सुक्रवार को बड़कियारि से बोलबम के जय घोस के साथ कावरियो का एक भव्य जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ जत्थे में सामिल शिव भक्त गोबिंद भंडारी, दुर्गा भंडारी , अजय भंडारी, संतोष भंडारी, मोहन , भंडारी, महा बीर, भंडारी, और राजीव सहा, जैसे दर्जनों भक्त हुए रवाना

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर