अब्दुल अंसारी
उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को पाकुड़िया बाजार में दंडाधिकारी सहायक अभियंता रोहित गुप्ता एवं एएसआई कालेश्वर साह के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानदारों को गुटखा, तंबाकू, सिगरेट जैसे निषिद्ध उत्पाद बेचते पकड़ा गया। मौके पर प्रत्येक दुकानदार से 200 रुपये के हिसाब से कुल 600 रुपये जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि गुटखा, तंबाकू और सिगरेट का न तो सेवन करें और न ही इनकी बिक्री करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।