पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में पीडीजे कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सचिव रूपा बंदना किरो एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसी) के अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक में एलएडीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। पीडीजे शेष नाथ सिंह ने निर्देश दिया कि एलएडीसी कर्मी विचाराधीन बंदियों से नियमित रूप से मिलें, जेल भ्रमण सुनिश्चित करें और जमानत संबंधी आवश्यक आवेदन समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल कर्मियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त तरीके से कार्य करना है। किसी भी रूप में शोषण, पक्षपात या अनुचित लाभ का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्यायाधीश ने एलएडीसी को यह भी याद दिलाया कि उन्हें आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी से लेकर अपील तक की प्रक्रिया में कानूनी सहायता प्रदान करनी है। खास तौर पर रिमांड, जमानत, सुनवाई और अपील के स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। बैठक में एलएडीसी की जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि जरूरतमंदों को समय पर और प्रभावी कानूनी सहायता मिल सके।
