Search

July 28, 2025 12:01 am

माल पहाड़िया समुदाय के उत्थान पर मंथन, मॉडल गांव बनाने पर बनी सहमति

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़ )स्वयं सेवी संस्था फोरएस इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के सभागार भवन में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। फोर एस इंडिया में महुआ सेनगुप्ता और कुमार गौरव ने बताया कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों सरकारी अधिकारी, गैर-सरकारी संगठन, और समुदाय प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर पीवीटीजी विशेषकर माल पहाड़िया समुदाय की समस्याओं और समाधानों पर संवाद स्थापित करना है।कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं, सरकारी योजनाओं की पहुंच और सामुदायिक समन्वय जैसे मुद्दों पर किया गया। कार्यशाला में मॉडल पहाड़िया गांवों की अवधारणा पर सहमति बनी, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और नेतृत्व को प्राथमिकता दी जाएगी।
पहाड़िया समुदाय के जिला प्रतिनिधि शिवचरण मालतो ने बताया कि हमें समग्र रूप से सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को पहाड़िया समुदाय के साथ अपने जुड़ाव पर आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है और उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल पहाड़िया समुदाय की आजीविका के उत्थान में मदद करेगी।कार्यक्रम में फोरएस इंडिया, बदलाव फाउंडेशन, प्रभा, बीअरएलएफ, जेएस एल पीएस सहित कई संगठनों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर