पाकुड़। जिले में मोबाइल वेटनरी यूनिट (एमवीयू) से जुड़े कर्मियों को बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने पर शनिवार को सभी कर्मी एकजुट होकर हड़ताल पर बैठ गए। कर्मियों ने मोबाइल पशुचिकित्सा यूनिट वाहन को खड़ा कर एकदिवसीय हड़ताल की और बाद में पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर वेतन भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा।
हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने बताया कि लगातार तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। दैनिक खर्च, परिवार की जरूरतें और बच्चों की पढ़ाई जैसे जरूरी काम भी ठप पड़ गए हैं। एमवीयू संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार साहा ने कहा कि विभाग ने मोबाइल वेटनरी सेवा का जिम्मा निजी कंपनियों को सौंपा है, लेकिन इन कंपनियों की लापरवाही से सहायक कर्मी और वाहन चालक वेतन से वंचित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 31 जुलाई तक वेतन नहीं दिया गया तो 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इस दौरान विकास यादव, करीम अंसारी, निपुलियस, बाबुधन किस्कू, अजय कुमार मंडल, विकास कुमार, अर्जुन, माणिक साहा, कुमार आस्तिक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

