Search

September 13, 2025 9:37 pm

सरस्वती संस्कार केन्द्र का शुभारंभ, वंचित बच्चों को मिलेगी संस्कारयुक्त शिक्षा।

पाकुड़िया प्रखंड के तलवा ग्राम में शनिवार को झारखंड विद्या भारती के तत्वावधान में सरस्वती संस्कार केन्द्र की शुरुआत की गई। उद्घाटन उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य, सचिव भुवनेश्वर ओझा और प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने बताया कि इस केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य उन वंचित और असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जो संसाधनों के अभाव में पढ़ाई और संस्कारों से दूर हैं। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कार भी देगा, ताकि वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में प्रखंड में एक और संस्कार केन्द्र खोला जाएगा, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में तलवा वनवासी केन्द्र के चुंडा मुर्मू, आचार्य स्टीफन, निलय कुमार दास, लखींद्र पाल, सुबोध भगत, किशोर गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read: E-paper 11-08-1025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर