Search

July 27, 2025 5:29 pm

10 साल से मरम्मत का इंतजार, कीचड़ में तब्दील तेतुलिया की सड़क।

इकबाल हुसैन

पाकुड़: महेशपुर प्रखंड अंतर्गत तेतुलिया गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो बीते दशक भर से सड़क की मरम्मत नहीं हुई, और अब स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात में सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती है, जिससे राहगीरों और विद्यार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय ग्रामीण अरसलम शेख ने बताया कि तेतुलिया से कानीझड़ा तक यह मार्ग सबसे कम दूरी का और आवागमन के लिए प्रमुख रास्ता है। प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण और विद्यार्थी इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की हालत बेहद खतरनाक हो चुकी है।ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परेशान होकर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चंदा कर डस्ट बिछवाया, पर वह भी बरसात में बह गया।झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि “यह विषय संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई है, ताकि तेतुलिया और आसपास के गांवों के लोग राहत की सांस ले सकें।

झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने लिया संज्ञान, कहा- जल्द बनेगी सड़क।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर