अगहनी धान और भदई मक्का के लिए सिर्फ ₹1 में मिलेगा फसल बीमा
पाकुड़: पाकुड़ प्रखंड मुख्यालय पाकुड़ में किसान मित्रों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अगहनी धान और भदई मक्का की फसलों के बीमा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि किसानों को केवल ₹1 प्रीमियम पर फसल बीमा की सुविधा दी जा रही है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारद मंडल ने किसान मित्रों को योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 31 जुलाई 2025 तक सभी पात्र किसान अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लें। इसके लिए फॉर्म भी वितरित किए गए और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।किसानों को सलाह दी गई कि फसल बुवाई से लेकर कटाई तक यदि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है तो वे 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सूचना दें, ताकि बीमा का लाभ मिल सके।बैठक में पीएम किसान योजना के लाभुकों का सत्यापन और सर्वे, मिट्टी नमूना संग्रह, किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेट प्रोत्साहन योजना जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद शमीम अंसारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुदीप सेन, नीलम श्रीवास्तव, खालिदा खातून सहित सभी किसान मित्र मौजूद रहे।