Search

July 28, 2025 12:08 am

अनुबंध पर कार्यरत समन्वयक को मिली धमकी, कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पाकुड़: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना अंतर्गत जबरदाहा गांव निवासी कुंदन रविदास द्वारा वानु ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के उच्च अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गंभीर मामला दर्ज कराया गया है।कुंदन रविदास ने पाकुड़ स्थित एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ऋषभ कुमार और स्टेट कोऑर्डिनेटर बीरबल शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जातिसूचक अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

अनुबंध पर कार्यरत थे कुंदन रविदास

कुंदन रविदास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे 19 अप्रैल 2023 से कंपनी के पाकुड़ शाखा में प्रखंड समन्वयक के रूप में 11 माह के अनुबंध पर कार्यरत थे। इस दौरान पंचायत कोऑर्डिनेटर के लंबित भुगतान और खाद वितरण से जुड़ी समस्याओं को लेकर उन्होंने कंपनी के मोबाइल नंबर पर संबंधित अधिकारियों से बात की थी।

व्हाट्सएप ग्रुप में हुई गाली-गलौज और धमकी

19 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे यह संवाद कंपनी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर हुआ। इसी बातचीत के दौरान एमडी ऋषभ कुमार और स्टेट कोऑर्डिनेटर बीरबल शर्मा ने कुंदन को कथित तौर पर जातिसूचक अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी ने दी कार्रवाई की जानकारी

थाना प्रभारी धनुषधारी रवि ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिकी की जांच गंभीरता से की जा रही है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि कथित धमकी और गाली-गलौज के स्क्रीनशॉट या ऑडियो-वीडियो सबूत उपलब्ध हैं या नहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर