Search

September 13, 2025 7:39 pm

रहसपुर में असम के जुल्म के खिलाफ SDPI का विरोध मार्च, दूसरे दिन भी रहा प्रभावी और शांतिपूर्ण

पाकुड़: असम में मुसलमानों को जबरन बेदखल किए जाने और उनके घरों को बुलडोज़र से गिराए जाने की घटनाओं के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन भी रहसपुर में शांतिपूर्ण, अनुशासित और पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न हुआ।यह विरोध मार्च SDPI के ज़िला अध्यक्ष मोबारक शेख की अगुवाई में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और नागरिकों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर शांतिपूर्ण नारों के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट कीं। मुख्य नारे थे —“बुलडोज़र नहीं, इंसाफ चाहिए”, “मुसलमानों पर ज़ुल्म बंद करो”, “हम एक हैं – हम इंसाफ़ माँगते हैं।प्रदेश अध्यक्ष हनजेला शेख ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यह लड़ाई केवल असम के मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और मानवता की रक्षा की लड़ाई है। SDPI हर मंच से और हर स्तर पर आवाज़ बुलंद करेगा।SDPI ने असम में बुलडोज़र कार्रवाई व जबरन बेदखली पर तुरंत रोक लगे,पीड़ितों को उचित मुआवज़ा व पुनर्वास मिले।NHRC और उच्च न्यायालय मामले का स्वतः संज्ञान लें जैसे मांगे हैं।

विरोध का समापन रहसपुर चौक पर एक जनसभा के साथ हुआ, जहाँ भविष्य के आंदोलनों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। सभा में SDPI प्रदेश सचिव अमीर हम्ज़ा, अब्दुल हन्नान, ओबैदुर रहमान, मोसा शेख, हजरत अली, नजमूल हक, मनजर शैख, मगफेरत, असमाउल, तोहीदुर, हफीजुल इस्लाम, रोनी शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

img 20250727 wa00383625742456908571104
img 20250727 wa00377034153845235615190

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर