बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
लावालौंग प्रखंड क्षेत्र की कोलकोले पंचायत अंतर्गत संम्भे गांव के लोगों को अब बरसात में आवागमन की परेशानी नहीं होगी। वर्षों की मांग और प्रशासनिक अनदेखी के बाद, गांव के मुखिया राजेश कुमार साहू ने अपने निजी खर्चे से नदी पर सड़क निर्माण कार्य करवाया। इस कार्य में गांववासियों ने भी आगे आकर श्रमदान किया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल और सड़क की मांग वे लंबे समय से जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों से करते आ रहे थे, लेकिन कोई भी ठोस पहल नहीं की गई। मजबूर होकर गांववासियों ने खुद ही अपने मुखिया के नेतृत्व में इस कार्य को अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से अब बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों और आम लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और वर्षों की परेशानी से उन्हें राहत मिली है। यह पहल न केवल जनप्रतिनिधियों के लिए एक उदाहरण है, बल्कि ग्रामीण एकता और स्वयं सहायता की प्रेरणादायक मिसाल भी पेश करती है।