इकबाल हुसैन
Also Read: ट्रांसफार्मर जले, वोल्टेज फेल,बिजली संकट पर भड़के कांग्रेसी, अफसरों को सुधर जाने की दी नसीहत।
महेशपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत सोमवार को 300 लाभुकों को नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश कराया गया। इस मौके पर पंचायत में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पाकुड़ एसी जेम्स सुरीन की उपस्थिति में लाभुकों को उनके नये पक्के घर की चाबी सौंपी गई। गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचलाधिकारी संजय सिन्हा ने फीता काटकर योजनांतर्गत बने घरों का उद्घाटन किया। मौके पर एसी जेम्स सुरीन ने कहा कि अबुआ आवास योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद और बेघर परिवार को सम्मानजनक जीवन के लिए पक्की छत देना है। यह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि विकास की रोशनी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।