गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया गया विशेष जोर।
अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने सोमवार को गनपुरा पंचायत के बड़ासापादाहा गांव में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उन्होंने लाभुक एमेली मुर्मू के नवनिर्मित घर का शुभारंभ फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
बीडीओ श्री बनर्जी ने मौके पर कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य बेघर और वंचित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि कोई भी व्यक्ति बिना छत के न रहे और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित अभियंता और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि लाभुकों को दी जा रही यह सुविधा केवल एक घर नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान और सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है। इस मौके पर सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है।