Search

July 29, 2025 1:23 pm

पुलिस पब्लिक रिलेशन और बेहतर बनाने को लेकर थाना दिवस की शुरुआत: एसपी सुमित कुमार

बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जिले में पुलिस पब्लिक रिलेशन और बेहतर बनाने के लिए थाना दिवस की शुरुआत की। आज थाना दिवस के अवसर पर कुल 35 मामले आए, जिनमें से 15 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शेष मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया। कुछ मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई।

आज चतरा जिले के तीन थानों प्रतापपुर थाना, वशिष्ठनगर थाना और हंटरगंज थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया।एसपी सुमित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज हंटरगंज और वशिष्ठनगर थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ चतरा संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक हंटरगंज अंचल और थाना प्रभारी हंटरगंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एसपी की इस पहल से आम लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही, आम लोगों की समस्याओं को सहज और सरल बनाने के लिए, जिले के विभिन्न थानों में प्रतिदिन थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में, चतरा जिले के तीन थानों, क्रमशः प्रतापपुर थाना, वशिष्ठनगर थाना और हंटरगंज थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

चतरा पुलिस आम लोगों से थाना दिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्याएँ रखने की अपील करती है। कानून के अनुसार, समस्याओं का त्वरित गति से निपटारा किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand