Search

September 14, 2025 1:16 am

पत्थर का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा को सीओ व थाना प्रभारी ने किया जब्त।

मानसिंहपुर की ओर से अवैध रूप से ढुलाई की जा रही है पत्थर।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने सोमवार की रात छापेमारी कर महारो निकट बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे हाइवा को जब्त किया गया। पत्थर लदे हाइवा संख्या जेएच 17 एस 2651 महारो स्थित क्रशर से चिप्स पत्थर लोडकर कालीदासपुर की ओर ले जाया जा रहा था कि रात को सीओ ने वाहन को रोककर जांच किया। इस दौरान चालक मौके से भाग निकला । वाहन में पत्थर से सम्बंधित किसी प्रकार का माइनिंग चालान नही पाया गया। इसको लेकर सीओ ने सम्बन्धित वाहन चालक व मालिक के ऊपर थाना में मामला दर्ज की गई है। बताते चले कि मानसिंहपुर से विक्रमपुर होते हुए अवैध रूप से पत्थरो की परिचालन बेख़ौफ़ होकर की जा रही है। इसमे कई तस्कर भी शामिल है। जो दिन व रात के अंधेरे में बिना माइनिंग चालान के पत्थरों को बंगाल भेजा जा रहा है। जबकि प्रशासन के द्वारा भी नियमित रूप से छापेमारी की जा रही है। बिडम्बना यह है कि अवैध परिचालन को लेकर वाहन चालक व मालिक के ऊपर मामला दर्ज तो होती है , पर अभी तक जहां से पत्थर लोड की गई है। सम्बन्धित क्रशर संचालक के ऊपर मामला दर्ज नही की गई है। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि किसी भी हालात में पत्थरों की अवैध परिचालन होने नही दी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर