Search

August 1, 2025 10:59 am

विधायक ने 100 बेड वाले पीवीटीजी हॉस्टल का किया शिलान्यास, शिक्षा और विकास की दिशा में बड़ा कदम।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी स्थित +2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को 100 बेड वाले पीवीटीजी (Particularly Vulnerable Tribal Groups) छात्रावास की आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति मौजूद रहीं। दोनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि पीवीटीजी समुदाय को लंबे समय तक विकास की मुख्यधारा से अलग रखा गया, लेकिन अब राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में यह वर्ग प्रमुखता से शामिल है। उन्होंने कहा कि यह छात्रावास न सिर्फ बच्चों के रहने की सुविधा देगा, बल्कि उनके भविष्य को दिशा देने में सहायक बनेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की अपील की। डीईओ अनीता पूर्ति ने बताया कि यह हॉस्टल दूर-दराज के गांवों से आने वाले बच्चों के लिए एक सुरक्षित और समुचित आवासीय सुविधा प्रदान करेगा। छात्रावास में पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, भोजन एवं खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे बच्चे निर्बाध रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तथा तय समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी एवं झामुमो के जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव माईकिल मुर्मू, संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, सह सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रूहुल अमीन, मोहनलाल टुडू, सफाजूल अंसारी सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand