Search

September 13, 2025 5:56 pm

सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई।

हर थाना क्षेत्र में चलेगा जांच अभियान, स्कूल वाहनों से लेकर VIP रोड तक पर रहेगी कड़ी नजर।

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क हादसों को रोकने, सुरक्षा नियमों के प्रभावी पालन और जन-जागरूकता बढ़ाने पर गहन मंथन किया गया। उपायुक्त ने स्कूल वाहनों की जांच, सड़क गड्ढों की मरम्मत, VIP रोड पर पार्किंग पर रोक, स्पीड ब्रेकर निर्माण और सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई समेत कई निर्देश दिए। परिवहन विभाग को हेलमेट, इंश्योरेंस, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश मिले। उत्पाद विभाग को मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि कई हादसे शराब के सेवन के बाद वाहन चलाने के कारण हो रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में जनवरी से जुलाई तक 49 दुर्घटनाओं में 46 लोगों की मौत हुई है। हिट एंड रन के 3 मामलों में पीड़ित परिवारों को 15 दिन में मुआवजा देने का निर्देश भी दिया गया। सड़क किनारे माल ढोने वाले टोटो/ऑटो चालकों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया। साथ ही दुकानदारों को CCTV कैमरा लगाने को भी कहा गया। गोल्डन ऑवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘गुड समारिटन’ को 2-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जुलाई माह में केवल ₹7.34 लाख का जुर्माना वसूला गया, जबकि यह ₹15 लाख तक पहुंचना चाहिए। सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाने और सभी उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

img 20250729 wa00307468005642035444237

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर