Search

August 1, 2025 8:14 am

सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्ति में डूबा पाकुड़, देर रात तक गूंजते रहे मंत्र

शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में हुआ रुद्राभिषेक और श्रृंगार पूजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

पाकुड़, सावन के तीसरे सोमवार को जिले भर में शिवभक्ति की बयार बहती रही। भगतपाड़ा शिव मंदिर में सोमवार को रात्रि तक भगवान शिव का भव्य रुद्राभिषेक और श्रृंगार पूजन किया गया। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक कर मंगलकामनाएं मांगी। पुरोहित विनोद तिवारी के मंत्रोच्चारण के बीच गंगाजल, दूध, दही, शक्कर, शहद, घी, ईख रस और पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। श्रृंगार पूजन में भगवान को विशेष वस्त्र, फूल और चंदन-भस्म का लेप अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय” और महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। हवन के उपरांत सामूहिक आरती में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। श्रद्धा और आस्था का यह अद्भुत दृश्य देर रात तक चलता रहा। बाबा जटाधारी मंदिर, शिव-शीतला मंदिर और बाबा कोटेश्वरनाथ मंदिर समेत शहर के अन्य शिवालयों में भी इसी प्रकार रुद्राभिषेक और श्रृंगार पूजन का आयोजन किया गया। पूरे नगर का वातावरण शिवमय बना रहा। पुरोहितों ने बताया कि सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन की गई पूजा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होती है और भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति करती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand