Search

August 1, 2025 8:16 am

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्वास्थ्य जांच, जरूरतमंदों को मिली दवा।

आरबीएसके योजना के तहत बन्डिगा मध्य विद्यालय में 6 से 18 साल तक के बच्चों की जांच।

अब्दुल अंसारी

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत मंगलवार को प्रखंड के बन्डिगा मध्य विद्यालय में 6 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच डॉ. मंजर आलम और उनकी टीम द्वारा की गई। इस दौरान बच्चों के जन्म से लेकर किशोरावस्था तक के सामान्य दोष, रोग, कमियाँ और विकास संबंधी देरी की पहचान की गई। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी स्कूलों में चलाया जा रहा है, जिससे बच्चों को समग्र स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम के अंतर्गत 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की जांच की जाती है, ताकि शुरुआत में ही रोगों की पहचान कर मुफ्त उपचार दिया जा सके। स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरतमंद बच्चों के बीच दवाओं का वितरण भी किया गया। इस मौके पर एएनएम बबीता कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand