Search

September 13, 2025 6:38 pm

हथियार केस में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

पाकुड़: नगर थाना पुलिस ने हथियार से जुड़े एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुमंतों दास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुमंतों दास (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता धर्म नारायण दास, निवासी गोविंदपुर, तलवाडांगा, थाना नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है। यह मामला नगर थाना कांड संख्या 43/25, दिनांक 08 फरवरी 2025 से जुड़ा है। सुमंतों दास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 191(1), 191(3), 190, 331(4), 324(4), 74, 351(2) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर