साथी फरार, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी।
पाकुड़। शहरकोल बाईपास रोड पर गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने लूट की नीयत से एक राहगीर पर हथियार तान दिया। विरोध करने पर गोली चला दी गई, हालांकि किसी को चोट नहीं पहुंची। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के संबंध में महुवाडांगा निवासी विश्वजीत कर्मकार (30 वर्ष) ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, वह शहरकोल बाईपास से गुजर रहा था, तभी दो युवकों ने उसे रोककर लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर एक अपराधी ने देसी कट्टा से गोली चला दी, जो किसी को नहीं लगी। इसके बाद दोनों अपराधी भाग गए।
शिकायत के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या- 210/25, दिनांक 01.08.2025 को BNS की धारा 126(2), 115(2), 109(2), 351(2), 61(2), 312 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने जांच के दौरान बस स्टैंड के यात्री शेड से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसे पीड़ित ने मौके पर ही पहचान लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक टूटा हुआ स्मार्टफोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिशु रंजन (21 वर्ष), पिता–राजकिशोर सिंह, निवासी रामकृष्णा नगर, पटना (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की और बताया कि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
