राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बैगलेस डे के अवसर पर शनिवार को डांगापाडा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा में बाल बाज़ार का आयोजन किया गया । जहां बच्चो ने स्वंय निर्मित व्यंजनों का प्रदर्शनी लगाया। कार्यक्रम में विद्यालय बच्चो के सदन बिरसा मुंडा हाउस, सिद्धो कान्हू हाउस, फूलो – झानो हाउस व चाँद -भैरव हाउस के विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टॉल्स पर सुंदर ढंग से सजाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को स्वयं बनाकर प्रस्तुत किया और उन्हें विक्रय के लिए सजाया । प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभिनव गतिविधि का मुख्य उद्देश्य सीख के साथ कमाओ व कमाकर समाजोपयोगी कार्य करो। बच्चों ने अपने श्रम व सृजनशीलता से बिरयानी,दाल बड़ा,मिक्स चना बादाम,पास्ता,चाउमिन, मैगी,चाट,आलू कट,झालमुड़ी, गोलगप्पा,पकौड़ी,ब्रेड पकौड़ी, सैंडविच आदि व्यंजनों को तैयार कर आकर्षक ढंग से परोसा। प्रत्येक हाउस के विद्यार्थियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ स्टॉल की सजावट, ग्राहकों से व्यवहार, हिसाब-किताब व विक्रय प्रक्रिया को संचालित किया ।
इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में स्वावलंबन, नेतृत्व, टीम वर्क व आर्थिक समझ का विकास किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी अद्भुत वृद्धि की। सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि सभी सदनों ने अपनी अर्जित लाभ राशि से विद्यालय के लिए उपयोगी सामग्री अपने सदन की ओर से विद्यालय को भेंट स्वरूप उपहार देने का प्रण लिया।इस अवसर पर सभी सदनों के शिक्षक संयोजक अमुल ऑगस्टिन हेम्ब्रम, सुबीर कुमार मंडल, मनीषा कुमारी,चाँदनी मरांडी को भी उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
